
विकासनगर। (संवाददाता)। ह्यूमन राइट्स एंड आरटीआई एसोसिएशन ने जिलाधिकारी देहरादून को शिकायती पत्र प्रेषित किया है। शिकायती पत्र में एसोसिएशन ने विकासनगर स्थिति अंग्रेजी शराब की दुकान पर शराब की बोतलों पर प्रिंट रेट से अधिक रेट पर शराब बेचने का आरोप लगाया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा व महासचिव भाष्कर चुग ने जिलाधिकारी ज्ञापन भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है।