सोल । दक्षिण कोरोना के राष्ट्रपति मून जेई इन ने कहा है कि दक्षिण कोरोना उत्तर कोरिया की ओर से उत्पन्न होने वाले किसी भी तरह के खतरे का माकूल जवाब देने के लिए तैयार है। मून का यह बयान द. कोरिया के रक्षा मंत्रालय की उस बयान के एक दिन बाद दिया है, जिसमें कहा गया था कि एक मत्स्य अधिकारी की उ. कोरिया में गोली मार कर हत्या कर दी गयी है।
योनहाप न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में मून के हवाले से कहा, मैं वादा करता हूं कि सरकार तथा सेना लोगों के जीवन तथा सुरक्षा के लिए उत्पन्न होने वाले किसी भी खतरे का माकूल जवाब देगी। उन्होंने कहा, धैर्य रखें और शांति बनाये रखें। उल्लेखनीय है कि द. कोरिया का एक 47 वर्षीय मत्स्य अधिकारी 21 सितंबर को दोनों देशों की सीमा पर एक निगरानी नौका पर तैनाती के दौरान लापता हो गया था। दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि अधिकारी को उत्तर कोरियाई समुद्री क्षेत्र में गोली मार दी गयी।
Check Also
जर्जर स्कूल के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता देते हुए करें : कलेक्टर
– विधानसभा के प्रश्नों के उत्तर प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में भेजने के दिए निर्देश …