Breaking News
indiailway

पद्मावत एक्सप्रेस सहित 7 ट्रेनें 13 फरवरी तक के लिए रद्द

indiailway

लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के बाद अब उत्तर रेलवे ने भी अपनी 7 ट्रेनें पहली दिसंबर से 13 फ रवरी तक निरस्त कर दी हैं। रद्द की गई ट्रेनों में जनता एक्सप्रेस और पद्मावत एक्सप्रेस भी शामिल हैं। इनके अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों के फेरों में कटौती करने के साथ ही कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते में ही निरस्त कर दिया है। हरिद्वार से हावड़ा के बीच चलने वाली कुंभ एक्सप्रेस (12369/12370) 13 फरवरी तक लखनऊ से हरिद्वार के बीच रद्द रहेगी। यह ट्रेन लखनऊ से हावड़ा के बीच चलेगी। इसके अलावा कई दिनों से लेट चल रही राप्तीसागर एक्सप्रेस को समय से चलाने के लिए रेलवे ने बुधवार को यह ट्रेन रद्द कर दी है। यह ट्रेन (12589) 29 नवंबर को गोरखपुर से नहीं चलेगी। इस वजह से यह यह ट्रेन उस दिन लखनऊ जंक्शन से बेंगलुरु भी नहीं जाएगी।

Check Also

Mines Demo Oyununu Deneme

Mines Demo Oyununu Deneme

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *