चेन्नई । तमिल सुपररस्टार रजनीकांत के फैंस को यह खबर निराश कर सकती है। उनकी पत्नी लता रजनीकांत द्वारा चलाए जा रहे स्कूल पर ताला लग गया है और वजह चौंकाने वाली है। जिस इमारत में स्कूल चलाया जा रहा था, उसका वह किराया नहीं भर रही थीं। ऐसे में मकान मालिक ने स्कूल पर ताला जड़ दिया। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि मकान मालिक के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने का फैसला किया है। लता रजनीकांत द्वारा संचालित ‘आश्रमÓ नामक स्क्ूल में करीब 400 बच्चे पढ़ते हैं। इन बच्चों को अब दूसरे संस्थान में स्थानांतरित किया गया है। जिस इमारत में स्कूल चलता है उसके मालिक का नाम वेंकटेश्वरलु हैं। उनका दावा है कि मई 2018 यानी इमारत खाली करने तक प्रबंधन न्यायालय के निर्देशानुसार किराए का भुगतान करने पर सहमत हुआ था। इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन ने किराए का भुगतान नहीं किया है। एक बयान में स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि वह मकान मालिक के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेगा। मौजूदा परिसर में एक दशक से अधिक समय से स्कूल चल रहा था, मगर हाल ही में मकान मालिक के पारिवारिक विवाद के कारण उन्हें बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा है। बयान में प्रबंधन ने कहा, यह सिर्फ किराए की बात नहीं, बल्कि उनके शोषण की है। हमारे बीच जो समझौता और बातचीत हुई थी, यह किराया उसके आधार पर नहीं है। किराया अनुचित, अतार्किक और बहुत अधिक है।
Check Also
सीजफायर समझौते के बाद नहीं हुई घुसपैठ : सेना प्रमुख
– ड्रोन से निपटने को विकसित हो रहीं क्षमताएं नई दिल्ली । सेना प्रमुख जनरल …