Breaking News
arrest

दो शातिर चैन स्नेचर, हथियार सहित गिरफ्तार

arrest

देहरादून (ऋषिकेश) (दीपक राणा) दिनांक 27/08/2020 को कोतवाली ऋषिकेश में कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता ऋषिका महेर पुत्री श्री सुनील महेर निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि कल दिनांक कि सायं 17.00 बजे मैं अपनी स्कूटी से गुमानी वाला से आईडीएल ग्राउंड में जा रही थी, कि रास्ते में मनसा देवी रेलवे फाटक के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने मेरे गले से सोने की चेन खींच ली। मेरे द्वारा उनका पीछा किया गया तो उनकी पिछली नंबर प्लेट मुड़ी हुई थी। जिस पर केवल UK08 – X ही दिखाई दे रहा था। मैं घबरा गई और अपने घर चली गई। आज अपने घर वालों को यह बात बताई तो उनके द्वारा मुझे पुलिस रिपोर्ट लिखाने हेतु कहा गया। जिस पर मैं आज रिपोर्ट लिखाने आई हूं।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 301/ 2020 धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश समाधि द्वारा टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

1- वर्दी एवं सादा वस्त्रों में 3 (तीन) पुलिस टीम गठित की गई।

2- गठित टीम द्वारा घटना स्थल एवं उसके आसपास लगे संस्थानों के 36 सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से विश्लेषण कर उससे प्राप्त संदिग्ध एवं मोटरसाइकिल की फुटेज मुखबिर तंत्र को देकर सक्रिय किया गया।

3- चैन स्नैचिंग में संलिप्त/ जेल गए 14 पुराने अपराधियों का सत्यापन कर उनसे पूछताछ की गई।

कल सायं मुखबिर की सूचना पर परशुराम चौक पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल व उसमें सवार दो व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई तो उक्त मोटरसाइकिल का मेक, मॉडल व रंग सीसीटीवी से प्राप्त फोटो से मिलता हुआ पाया गया। जिस पर दोनों अभियुक्तों की तलाशी लेने पर इनके पास से सोने की चेन, एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

नाम पता अभियुक्त गण

1- पवन उर्फ सुखबीर उर्फ पम्मा पुत्र श्री दिनेश सिंह निवासी बालाजी पेट्रोल पंप के पीछे जीवन वाला थाना डोईवाला देहरादून
उम्र- 20 वर्ष

2- बलविंदर पुत्र श्री सुमेर चंद निवासी नूनूवाला थाना डोईवाला देहरादून
उम्र- 28 वर्ष

बरामदगी विवरण

1- सोने की चैन के दो टुकड़े
2- एक तमंचा 315 बोर
2- एक जिंदा कारतूस 315 बोर
6- मोटरसाइकिल डिस्कवर बिना नंबर प्लेट

अभियुक्त पम्मा का अपराधिक इतिहास

1- मु०अ०स० 297/16 धारा 457/ 380 आईपीसी थाना डोईवाला
2- मु०अ०स० 55/17 धारा 392 आईपीसी थाना डोईवाला
3- मु०अ०स० 54/19 धारा 457/ 380 आईपीसी थाना डोईवाला
4- मु०अ०स० 183/2020 धारा 4/25 आर्म अधिनियम थाना डोईवाला
5- मु०अ०स० 91/17 धारा 292 आईपीसी थाना रानी पोखरी
6- मु०अ०स० 94/17 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना रानीपोखरी

पूछताछ विवरण

पूछताछ करने पर अभियुक्त सुरवीर उर्फ सुखविंदर उर्फ पवन उर्फ पम्मा द्वारा बताया गया कि मैं नशा करने का आदी हूं तथा इसकी पूर्ति के लिए चोरी चकारी व छीना झपटी कर लेता हूं। इससे पहले भी मैं थाना डोईवाला वह रानीपोखरी से चार पांच बार मोबाइल, चैन छीनना व अवैध चाकू रखने के आरोप में अपने साथी विजय तोपवाल उर्फ वीरू निवासी डोईवाला के साथ जेल जा चुका हूं।
दिनांक 24 अगस्त 2020 को मैंने अपने साथी बलविंदर के साथ मिलकर ऋषिकेश क्षेत्र में सुनसान रास्तों में अकेले चलती महिलाओं की चेन छीनने की योजना बनाई। जिसके लिए हमने इसी दिन डोईवाला क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल डिस्कवर जिसका नंबर UK07-X-2576 को चोरी किया। जिसके बाद हम लोग ऋषिकेश पहुंचे मोटरसाइकिल बलविंदर चला रहा था तथा मैं पीछे बैठा था। हम लोग श्यामपुर पहुंचे जहां पर एक महिला स्कूटी से सड़क पर अकेली जा रही थी। उसके नजदीक जाते ही मैंने उसकी गले में पहनी चैन को झपट लिया जो कि टूट भी गई थी इसके बाद हम लोग वहां से भाग गए इसके बाद हमने मोटरसाइकिल के वाइजर, इंडिकेटर, पीछे का मडगार्ड को भी निकाल दिया। जिस कारण इसे कोई पहचान ना पाए।

पकड़े गए अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। बरामद मोटरसाइकिल को वाहन अधिनियम के अंतर्गत चीज किया गया है।

Check Also

जर्जर स्कूल के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता देते हुए करें : कलेक्टर

– विधानसभा के प्रश्नों के उत्तर प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में भेजने के दिए निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *