केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने देश के मुसलमानों को हिंदू समाज से सीख लेने की सलाह दी है। नायडू ने कहा कि जिस तरह हिंदुओं ने बाल-विवाह, दहेज और सती जैसी कुप्रथाओं को त्यागा है, वैसे ही मुस्लिमों को ट्रिपल तलाक की व्यवस्था खत्म करनी चाहिए। उन्होंने कहा की यही वक्त है कि मुस्लिम समाज आत्ममंथन करे और अपनी महिलाओं को न्याय देने के लिए ट्रिपल तलाक पर बहस करे। ट्रिपल तलाक की इजाजत नहीं है और सभी इसे जानते हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग है जो मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय कर रहे हैं, जैसे हिंदू समाज इतना बदला, हमने बाल विवाह, दहेज, सती को खत्म किया।हाई कोर्ट ने कहा था कि ‘तुरंत तलाकÓ का यह रूप ‘सबसे घटियाÓ है। मुुस्लिम समुदाय में जारी तीन तलाक की प्रथा को फिलहाल सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है और मामले की अगली सुनवाई 11 मई को होने वाली है।