Breaking News
500 and 1000 rupee notes afp 650x400 81478769280

पुराने नोटों को कूरियर से विदेश भेज रहे हैं लोग

500 and 1000 rupee notes afp 650x400 81478769280

नोटबंदी के बाद बंद हुए पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को आरबीआई की शाखाओं में जमा करने के लिए प्रवासी भारतीयों को छूट है। लेकिन इस सुविधा का लाभ भारत में रहने वाले लोग भी उठाने की फिराक में हैं। ऐसे तमाम लोग हैं, जो इन पुराने नोटों को कूरियर के जरिए विदेश भेज रहे हैं, जिससे बाद में इन्हें बदला जा सके। कस्टम डिपार्टमेंट की जांच में नोटबदली के इस नए तरीके का खुलासा हुआ है। सरकार ने पिछले साल नवंबर में इन नोटों को बंद कर दिया था। प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) को इन नोटों को बदलने के लिए 30 जून तक का समय दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने कुछ मामले दर्ज किए है, जिनमें बंद नोटों को कूरियर के जरिए विदेश भेजा गया है। विभाग ने ऐसे 1 लाख रपये से अधिक नोट जब्त किए हैं। अधिकारी ने बताया कि लोग पुराने नोटों को कूरियर के जरिए विदेश भेज रहे हैं। वे किताब आदि के नाम पर कूरियर के जरिये नोट भेज रहे हैं।

Check Also

सीजफायर समझौते के बाद नहीं हुई घुसपैठ : सेना प्रमुख

– ड्रोन से निपटने को विकसित हो रहीं क्षमताएं नई दिल्ली । सेना प्रमुख जनरल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *