
रुडकी (संवाददाता)। रुड़की के राजेंद्र नगर की गली नंबर 11 की महिलाओं ने नगर निगम अफसरों से गलियों में पसरे अंधेरे को दूर करने की मांग ही। पथ प्रकाश प्रभारी ने सोमवार तक पथ प्रकाश व्यवस्था को सुचारु करने का आश्वासन राजेंद्र नगर की महिलाओं को दिया। रुड़की के राजेंद्र नगर की गली नंबर 11 में पथ प्रकाश की व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब है। गली में पसरे अंधेरे के कारण रात के वक्त लोगों को आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को क्षेत्र की महिलाओं ने पथ प्रकाश प्रभारी नरेश कुमार सिंह को शिकायत कर गली में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की। पथ प्रकाश प्रभारी नरेश कुमार सिंह ने महिलाओं को सोमवार तक गली में पसरे अंधेरे को दूर करने का आश्वासन दिया। शिकायत करने वालों में आशा धस्माना, रीतू त्यागी, मीनू, कविता सैनी, रेखा, बेबी, कमला रावत, ब्रजेश शर्मा, रीतू, मंजू आदि थे।
The National News