Breaking News
bank

नियमों का उल्लंघन करने वाले बैंकों को भेजेंगे नोटिस

bank

पौड़ी  (संवाददाता)। पौड़ी जिले के विभिन्न थानों क्षेत्रों में स्थित बैंकों को एटीएम में सुरक्षा गार्ड, सीसीटीवी कैमरे और अग्निशमन यंत्र आवश्यक रूप से लगाने होंगे। एसएसपी पौड़ी ने नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित बैंकों के खिलाफ नोटिस भेजकर कार्रवाई करने की बात कही है। एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुंवर के निर्देशों के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों का पुलिस टीमों ने निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस टीम ने बैंक प्रबंधकों से बैंकों के एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए गार्ड रखने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और अग्शिमन यंत्रों को लगाने को कहा। इस दौरान पुलिस टीम ने विभिन्न बैंकों में सुरक्षा की जानकारी हासिल की। हालांकि सभी बैंकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मिले। एसएसपी का कहना है कि कई बैंकों में सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी, एटीएम में गार्ड रखने और बैंकों में अग्निशमन यंत्र लगाने की जांच पड़ताल की जा रही है। सभी बैंकों को नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वाले बैंकों को नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि आगे भी बैंकों में सुरक्षा को लेकर अभियान जारी रहेगा।

Check Also

उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में लेखनी के जरिए अपनी अहम भूमिका निभाई: धामी

देहरादून (सू वि)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब …

4 comments

  1. Tránh xa cái ổ lừa đảo này ra nếu không muốn tan nhà nát cửa.

  2. Toàn nội dung rác, câu view bẩn thỉu, mục đích là lùa gà.

  3. Web này có đường dây ngầm, toàn nội dung phi pháp, chính quyền sắp sờ gáy rồi.

  4. Chúng mày cầm tiền lừa đảo của người khác có ngủ ngon không?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *