
उत्तरकाशी (संवाददाता)। 13 फरवरी से शुरू होने वाले ऐतिहासिक गंगनानी वसंतोत्सव (कुंड की जातर) मेले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष जसोदा राणा ने दिल्ली में गृहमंत्री से मुलाकात कर उन्हें गंगनानी मेले में आने का निमंत्रण दिया है। जिसको गृह मंत्री ने स्वीकार करते हुए मेले में आने की सहमति दे दी है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 13 फरवरी को उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट क्षेत्र में रहेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री की आने की सूचना मिलने क यमुनाघाटी के लोगों में खुशी की लहर हैं। स्थानीय लोगों का उम्मीद है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आने से इस सीमान्त जिले को कई विकास की सौगातें मिलेंगी। गंगनानी में आयोजित होने वाला तीन दिवसीय बसंत मेला (कुंड की जातर) 13 फरवरी से शुरू होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष जसोदा राणा ने जानकारी देते हुए बताया है कि रवाई के पौराणिक मेले कुण्ड की जातर (बसन्त मेले) में बतौर मुख्य अतिथि गृहमंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे तथा मेले का शुभारंभ करेंगे। इसको लेकर उन्होंने गृह मंत्री को मेले में आने का निमंत्रण दिया और गृह मंत्री ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए मेले में आने की सहमति दे दी है।