Breaking News

नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतकर रचा इतिहास

ओलिंपिक टोक्यो 2020 : नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास रच दिया है। भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज 87.58 मीटर लंबे थ्रो के साथ 12 खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर रहे। नीरज ने अंकतालिका में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में भी प्रवेश किया है। नीरज 2008 के बाद भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले अभिनव बिंद्रा ने 2008 ओलंपिक में भारत को गोल्ड जीताया था। इसी के साथ टोक्यो ओलंपिक में भारत के मेडल की संख्या 7 हो गई है।

नीरज ने इसी के साथ भारत का एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने का पिछले 100  साल से भी अधिक का इंतजार समाप्त कर दिया। नीरज ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद तिरंगा लेकर मैदान का चक्कर लगाया और इसका जश्न मनाया। नीरज को ओलंपिक से पहले ही पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और इस 23 वर्षीय एथलीट ने अपेक्षानुरूप प्रदर्शन करते हुए क्वालीफिकेशन में अपने पहले प्रयास में 86.59 मीटर भाला फेंककर शीर्ष पर रहकर फाइनल में जगह बनायी थी।

फाइनल में उन्होंने पहले प्रयास में 87.03 मीटर भाला फेंका था और वह शुरू से ही पहले स्थान पर चल रहे थे। तीसरे प्रयास में वह 76.79 मीटर भाला ही फेंक पाये जबकि चौथे प्रयास में फाउल कर गये। उन्होंने छठे प्रयास में 84.24 मीटर भाला फेंका लेकिन इससे पहले उनका स्वर्ण पदक पक्का हो गया था। चेक गणराज्य के जाकुब वादलेच ने 86.67 मीटर भाला फेंककर रजत जबकि उन्हीं के देश के वितेजस्लाव वेस्ली ने 85.44 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और कांस्य पदक हासिल किया।

भारत ने पहली बार एंटवर्प ओलंपिक 1920 में एथलेटिक्स में भाग लिया था लेकिन तब से लेकर रियो 2016 तक उसका कोई एथलीट पदक नहीं जीत पाया था।

दिग्गज मिल्खा सिंह और पीटी ऊषा क्रमश 1960 और 1984 में मामूली अंतर से चूक गये थे। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अब भी नार्मन प्रिचार्ड के पेरिस ओलंपिक 1900 में 200 मीटर और 200 मीटर बाधा दौड़ में जीते गये पदकों को भारत के नाम पर दर्ज करता है लेकिन विभिन्न शोध तथा अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (अब विश्व एथलेटिक्स) के अनुसार उन्होंने तब ग्रेट ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व किया था।

Check Also

टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच हुए कोरोना संक्रमित, कोर्ट में वकील ने दी जानकारी

सिडनी । टेनिस की दुनिया के नंबर एक नोवाक जोकोविच ने पिछले महीने कोरोना से …

6 comments

  1. Loving the info on this web site, you have done great job on the content.

  2. Regards for helping out, good info. “You must do the things you think you cannot do.” by Eleanor Roosevelt.

  3. Thank you, I have just been looking for information approximately this subject for a while and yours is the best I’ve came upon till now. However, what about the conclusion? Are you certain about the source?

  4. Regards for this terrific post, I am glad I discovered this site on yahoo.

  5. I know this if off topic but I’m looking into starting my own weblog and was curious what all is needed to get set up? I’m assuming having a blog like yours would cost a pretty penny? I’m not very web smart so I’m not 100 certain. Any recommendations or advice would be greatly appreciated. Appreciate it

  6. We are a group of volunteers and opening a brand new scheme in our community. Your web site offered us with valuable info to work on. You’ve performed an impressive process and our entire group will be thankful to you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *