Breaking News

महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण आई भूस्खलन के बाद 73 शव बरामद, 47 लोग लापता : एनडीआरएफ

मुंबई (संवाददाता)। महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण हुईं भूस्खलन की घटनाओं के बाद ७३ शव बरामद किए गए हैं और ४७ लोग लापता हैं। एनडीआरएफ ने रविवार को यह जानकारी दी। बल के महानिदेशक एस एन प्रधान ने राज्य के रायगढ़, रत्नागिरी और सातारा जिलों में चलाए जा रहे अपने अभियान पर ताजा आंकड़ों की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी। आंकड़ों के अनुसार, एनडीआरएफ ने इन इलाकों से कुल ७३ शव बरामद किए हैं जिनमें से सबसे अधिक ४४ शव रायगढ़ की महाड तहसील के सबसे अधिक प्रभावित तलीये गांव से बरामद किए गए हैं। दोपहर १२ बजकर १९ मिनट पर किए गए ट्वीट के अनुसार, इन तीन जिलों में ४७ लोग लापता हैं। ट्वीट में कहा गया है कि एनडीआरएफ रायगढ़ में भूस्खलन से प्रभावित तलीये, रत्नागिरी में पोरासे और सातारा जिले में मीरगांव, अंबेघर और ढोकावाले में बचाव एवं राहत कार्यों में लगा हुआ है। राज्य सरकार के शनिवार तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे और कोंकण क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और कुछ इलाकों में हुईं भूस्खलन की घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को ११२ हो गयी। इनमें से ५२ लोगों की मौत अकेले तटीय रायगढ़ जिले में हुई। राज्य में १,३५,३१३ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है जिनमें से सांगली जिले के ७८,१११ और कोल्हापुर जिले के ४०,८८२ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

Check Also

मुंबई में तबाही लाई भारी बारिश, दीवार गिरने से 10 लोगों की मौत, कई जख्मी

मुंबई । महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *