झारखंड । देश के 40 कोल ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह संकेत कोयला मंत्रालय की ओर से दिया गया है। पूर्व में दो चरणों में आयोजित कोल ब्लॉक ऑक्शन ठंडा रहा। इस बार कोयले की मांग बढ़ी है तो एक साथ 40 कोल ब्लॉक के ऑक्शन की तैयारी है। इनमें झारखंड समेत सभी कोयला बहुल राज्यों ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र आदि के कोल ब्लॉक शामिल होंगे।
अब तक कोल ब्लॉकों की नीलामी में झारखंड के चकला, ब्रह्मडीहा, राजहरा, उरमापहाड़ी, जगेश्वर एवं खास जगेश्वर, गोंदुलपाड़ा, राउता, बुराखाप समेत कुछ कोल ब्लॉक की नीलामी हो चुकी है। अभी भी कई कोल ब्लॉक हैं, जिनकी नीलामी होनी बाकी है। कोल सेक्टर सूत्रों का कहना है कि इस बार झारखंड के ज्यादातर कोल ब्लॉक ऑक्शन में आ सकते हैं। झारखंड के २२ कोल ब्लॉक को नीलामी की सूची में शामिल किया गया था। पूर्व की योजना में उक्त कोल ब्लॉकों की नीलामी अप्रैल महीने में ही होनी थी। लॉकडाउन के कारण मामला फंसा। अब कॉमर्शियल माइनिंग यानी निजी कंपनियों को खनन के साथ-साथ कोयला बिक्री का भी अधिकार सरकार दे चुकी है।
Check Also
झारखण्ड: अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की मौत, परिवार वालों का आरोप देखने तक नहीं आए सीनियर डॉक्टर
रांची (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में …