Breaking News
yogi in gorakhpur

गोरखपुर के डीएम सहित 37 आईएएस बदले

yogi in gorakhpur

लखनऊ । लोकसभा उपचुनाव में हार के दो दिन बाद शुक्रवार आधी रात सूबे के 37 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया. इसमें 16 जिलों के जिलाधिकारी और वाराणसी सहित चार मंडलों के कमिश्नर शामिल हैं. उपचुनाव की मतगणना के दौरान विवादों में आए गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला को भी हटा दिया गया है. उन्हें देवीपाटन मंडल का कमिश्नर बनाया गया है. के विजयेंद्र पांडियन गोरखपुर के नए डीएम बनाए गए हैं. गौरतलब है कि रौतेला पिछली सरकार के समय रामपुर में अवैध खनन को लेकर भी चर्चा में हैं. हाईकोर्ट उनके खिलाफ तल्ख़ टिप्पणी कर चुकी है. मतगणना में भी रौतेला की भूमिका पर विपक्ष ने सड़क से लेकर सदन तक सवाल उठाए.
इनके हुए ट्रांसफर-आजमगढ़ के मंडलायुक्त के रवीन्द्र नायक को आयुक्त एवं निदेशक उद्योग कानपुर बनाया गया है. चंद्रप्रकाश त्रिपाठी को मंडलायुक्त सहारनपुर बनाया गया है. दीपक अग्रवाल वाराणसी के नए मंडलायुक्त नियुक्त किए गए हैं. अलोक टंडन अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा एवं प्रबंध निदेशक, नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन गौतमबुद्धनगर के साथ ही स्थानिक आयुक्त, यूपी नई दिल्ली तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर का अतिरिक्त पदभार दिया गया है. मुकुल सिंघला को अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी विकास नियोजन विभाग के पदभार से मुक्त किया गया है.नितिन रेशम गोंकर्ण को प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन की जिम्मेदारी दी गई है. राजेंद्र कुमार तिवारी को वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर विभाग के पदभार से मुक्त किया गया है. अनूप चंद्र पांडे अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग तथा एनआरआई विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अलोक सिन्हा अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. प्रतीक्षारत राजीव कपूर को अध्यक्ष पिकप बनाया गया है. फेसबुक पर कासगंज दंगों को लेकर टिप्पणी करने वाले बरेली के डीएम राघवेन्द्र विक्रम सिंह को विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा की जिम्मेदारी दी गई है. अमर नाथ उपाध्याय जिलाधिकारी महाराजगंज बनाए गए हैं. वीरेंदर कुमार सिंह जिलाधिकारी बरेली, डॉ रमाकांत पाण्डेय को निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंदी, धीरज कुमार विशेष सचिव समाज कलायन विभाग, डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा डीएम पीलीभीत, शीतल वर्मा डीएम सीतापुर, सारिका मोइन विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, भवानी सिंह खागारौत जिलाधिकारी बलिया, सुरेन्द्र विक्रम विशेष सचिव सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग, रमा शंकर मौर्या जिलाधिकारी हाथरस, अमित कुमार सिंह डीएम सोनभद्र राकेश कुमार मिश्रा डीएम बलरामपुर से हटाकर विशेष सचिव गन्ना संस्थान, नवनीत सिंह चहल डीएम चंदौली, हेमंत कुमार डीएम अमरोहा, प्रमोद कुमार उपाध्याय डीएम हापुड़, कृष्णा करुणेश डीएम बलरामपुर, प्रांजल यादव निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, राजेंद्र प्रसाद डीएम भदोही, विशाख जी डीएम चित्रकूट, शिवाकांत द्विवेदी दीएम आजमगढ़, चन्द्र भूषन सिंह डीएम अलीगढ, सौम्य अग्रवाल, उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण, एसवीएस रंगाराव मंडलायुक्त आजमगढ़ और रणवीर प्रसाद को आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग कानपुर से प्रभार से मुक्त किए गए हैं.


Check Also

सीएम योगी फिर एक्शन में, बसपा के पूर्व MLC की इमारत पर चला बाबा का बुलडोजर

उत्तरप्रदेश (संवाददाता) । यूपी के सहारनपुर में बसपा से पूर्व MLC हाजी इकबाल के खिलाफ प्रशासन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *