Breaking News

कांस्टेबल की कार से टक्कर के बाद जोमैटो डिलिवरी बॉय की मौत, मदद के लिए आएं आगे लोग ,अब तक 2 लाख की राशि हुई एकत्रित


दिल्ली। दिल्ली में एक 38 साल के व्यक्ति की शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। यह शख्स पहले एक रेस्टोरेंट मैनेजर के पद पर था, लेकिन कोरोनावायरस के समय नौकरी चली गई थी, तब से वह अपने परिवार का पेट भरने के लिए फूड डिलीवरी का काम कर रहा था। सलिल त्रिपाठी उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रोहिणी में एक ऑर्डर देने के लिए गए थे, जब उन्हें कथित रूप से नशे की हालत में ड्राइविंग कर रहे एक कांस्टेबल ने टक्कर मार दी। मृतक की पहचान सलील त्रिपाठी के रूप में हुई थी। सलील परिवार में कमाने वाले अकेले शख्स थे। जब इसकी जानकारी अन्य लोगों को मिली तो वह उनकी मदद के लिए आगे आए। सलील की पत्नी के बैंक अकाउंट में लोग लगातार पैसे डाल रहे हैं। परिवार के पास अब तक 2 लाख रुपए की सहायता राशि आ चुकी है। ये सभी राशि सलील की पत्नी के अकाउंट में जमा करा दी गी है। परिवार नेताओं से भी मिलने का प्रयास कर रहा है। एक इंटरव्यू में सलील के अंकल ने कहा कि वह नेताओं के पास भी अपनी बात लेकर जा रहे हैं। हमने केंद्र, दिल्ली सरकार और पुलिस को भी इस मामले में पत्र लिखा है। हम लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करना चाहते हैं।’ कॉन्स्टेबल ने अपनी कार त्रिपाठी की बाइक में टक्कर मार दी थी। वह हवा में उछला और डिवाइडर से जा टकराया। एक निवासी उन्हें अस्पताल ले गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया था। सलील के भाई ने बताया था कि हमारा परिवार पहले ही आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा था। अब ये हादसा हम सबके लिए किसी झटके से कम नहीं है। कोरोना के बाद सलील ने मजबूरी में जोमैटो में काम करना शुरू कर दिया था। इस मामले में एक वीडियो भी सामने आई थी, जिसमें पुलिस कॉन्स्टेबल कार में बैठा हुआ नज़र आ रहा था।

Check Also

पीएम मोदी ने सीएम धामी से फोन कर टनल में फँसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए जारी राहत और बचाव कार्यों के बारे में ली जानकारी

देहरादून (सू0वि0)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन कर उत्तरकाशी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *