रुद्रपुर (संवाददाता)। पंतनगर विश्वविद्यालय के चिकित्सालय में पशुओं की एक्सरे मशीन से इंसानों का एक्सरे किये जाने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंतनगर चिकित्सालय और वेटनरी कॉलेज के चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वेटनरी कॉलेज के चिकित्सालय में पशुओं के एक्सरे के लिये प्रयोग होने वाली मशीन से ही इंसानों का एक्स रे किया जा रहा था। कई अन्य खामियां मिलने पर तीन दिन के भीतर सभी को सीएमओ कार्यालय में तलब किया। सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला नोडल अधिकारी डा. अविनाश खन्ना के नेतृत्व में पंतनगर विश्वविद्यालय के चिकित्सालय में छापा मारा। यहां पैथोलॉजी विभाग में बिना पैथोलॉजी चिकित्सक नियुक्त किए जांच रिपोर्ट दी जा रही थी। साथ ही बॉयोमेडिकल वेस्ट का नियमानुसार निस्तारण नहीं होता पाया गया।
वहीं विवि के पशु चिकित्सा एवं पशु पालन विज्ञान विभाग के एक्सरे विभाग में कोई रेडियोलॉजिस्ट नियुक्त नहीं था। वहीं खुले में अल्ट्रासाउंड मशीन रखी गई थी। डा. अविनाश ने बताया कि यहां पशुओं के लिए प्रयोग होने वाली अल्ट्रासाउंड मशीन से ही इंसानों का भी एक्सरे किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि पशुओं के इस्तेमाल में आने वाले एक्सरे मशीन से इंसानों का एक्सरे किया जाना चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि इससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है। साथ ही स्वाइल फ्लू जैसे घातक बीमारियों भी पैदा हो सकती है। उन्होंने इसका एनएसपीडीटी में रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही सभी को तीन के अंदर इस संबंध में जरूरी कार्रवाई करते हुए सभी अभिलेखों के साथ सीएमओ कार्यालय में उपस्थिति होने के निर्देश दिए। डा.खन्ना ने कहा कि निरीक्षण में मिली खामियों की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।
Check Also
उत्तराखण्ड में यूसीसी लागू करने के लिए नियमावली और क्रियान्वयन समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपा ड्राफ्ट
देहरादून (सू0वि0) । उत्तराखण्ड में यूसीसी लागू करने के लिए नियमावली और क्रियान्वयन समिति ने …