Breaking News
save water world

जल संचय जीवन संचय विषय पर कार्यशाला का आयोजन

save water world

नई टिहरी (संवाददाता)। जौनपुर मुख्यालय थत्यूड़ में आजीविका परियोजना की ओर से जल संचय जीवन संचय विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि जीएमवीएन अध्यक्ष ने लोगों से जल संचय के लिए अधिक संख्या में पौधरोपण करने की अपील की। थत्यूड़ में आजीविका परियोजना की ओर से आयोजित जल संचय कार्यशाला का शुभारंभ जीएमवीएन अध्यक्ष महावीर रांगड ने किया। उन्होंने कहा कि जल संचय को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार अनेक प्रकार की कार्य योजनाएं चला रही हैं। प्रदेश भर में हरेला के तहत पौधरोपण किया जा रहा है, जो कि जल संचय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कहा कि पहाड़ के पारंपरिक उत्पादकों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाना चाहिए। ताकि पहाड़ से हो रहे पलायन को रोका जा सके। परियोजना के डीपीएम हीरा बल्लभ पंत ने कहा कि परियोजना की ओर से जौनपुर में 25 हेक्टेयर भूमि पर फलदार पौधो की नर्सरी तैयार की है। तथा 50 लघु संग्रहण केंद्र व 345 एलडीपी टैंकों का निर्माण कराया गया है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख कुंवर सिंह पंवार, कीर्ति कुमारी, भोला परमार, मनोज चौहान, चंद्रवीर पुंडीर, गोविंद सिंह नेगी, मालचंद, पुष्कर सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।


Check Also

मुख्यमंत्री ने हरेला पर्व पर ‘शहीदों के नाम पौधरोपण’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हरेला पर्व के अवसर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *