
शिकागो । भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चाहने वाले दुनिया भर में फैले हुए हैं। मसलन एक महिला ने 13 हजार फीट से छलांग लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्म दिन की बधाई दी। यह महिला मोदी से मिलना चाहती है। स्थानीय मीडिया से प्राप्त खबर में बताया गया है कि एक स्काईडाइवर महिला ने पीएम मोदी को अनोखे अंदाज में बर्थडे विश किया। 35 साल की शीतल महाजन ने अमेरिका में 13,000 फीट से छलांग लगाकर पीएम मोदी को बधाइयां दी। भारतीय पैराजंपर शीतल महाजन ने सोमवार को अमेरिका के शिकागो में 13 हजार फुट की ऊंचाई से एक विमान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जन्मदिन का बधाई संदेश हाथ में लेकर छलांग लगाई। यही नहीं महाजन ने सफल कारनामे के बाद अपने अनूठे जन्मदिन संदेश का वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया। पद्मश्री पुरस्कार विजेता महाजन ने कहा कि वह पिछले चार साल से मोदी से मिलने का प्रयास कर रही हैं लेकिन सफलता नहीं मिली है। उन्होंने इंटरनेट पर संदेश में लिखा-मैं पिछले चार वर्षों से प्रधानमंत्री से मुलाकात का प्रयास कर रही हूं लेकिन उनके कार्यालय से कोई जवाब नहीं आया। मुझे इस कारनामे के बाद कोई जवाब मिलने की उम्मीद है। –साभार
I am extremely inspired along with your writing skills as neatly as with the layout on your blog. Is that this a paid subject matter or did you modify it yourself? Anyway stay up the excellent quality writing, it is uncommon to see a nice weblog like this one nowadays!