Breaking News

होनहार बिटिया कुहू गर्ग के नेक कवि मन पुलिस अफसर पापा

Women Empowerment

पापा की प्यारी बिटिया तू
पापा का मान बढ़ाएगी
पापा की खाकी वर्दी पर तू
अपनी मेहनत के तमगे चमकाएगी
होनहार बिटिया तुझ जैसी
चाह, रहे आगे फिर कैसी?
तू उत्तराखंड की नाक जैसी
हर बिटिया हो तेरे जैसी।
कवि हृदय अफसर की बेटी
पाते कहाँ सब अफसर ऐसी बेटी 
लगता है तेरे पापा की नेकी
किस्मत से हमने तुझमें है देखी
बेटी आगे चलती जाना
कदम-कदम तुम बढ़ती जाना
अपनी मेहनत और लगन से पाओगी
हम सब के आशीष का अनन्त खजाना।
उत्तराखंड की एक अनोखी बिटिया
पूरे देश को आचरण से यह बतलाना
हर बेटी के अन्दर छुपा है
ताकत का एक बड़ा खजाना
अवसर सबके लिये जुटाएं
मन से उनके बोझ हटाएं
हर बेटी की लाचारी को
हम आओ मिलकर, जड़ से मिटाएं
बिटिया चलो मिल जुल कर हम अपने
प्यारे भारत को स्वर्ग बनाएं
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के 21वीं सदी वाले सबसे मानवीय नारे से
भारत की धरती के कण-कण को जगमगाएं।

 Virendra Dev Gaur (Veer Jhugeewala)

 Chief Editor (NWN)

Check Also

मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा

देहरादून (सूचना विभाग) ।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *