श्रीनगर । जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में इस साल सर्दियों की पहली बर्फबारी शनिवार को हुई. लगातार मूसलाधार बारिश के चलते पूरी कश्मीर घाटी ठंड की गिरफ्त में है. घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार से शुरू हुई बर्फबारी ने कश्मीर में अधिकतम तापमान को नीचे गिरा दिया है. कश्मीर घाटी के सभी मौसम केंद्रों ने शुक्रवार को इस अवधि के सामान्य तापमान के मुकाबले 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की थी. जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में भी शुक्रवार को बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि गुलमर्ग में मध्यम बर्फबारी हुई और करीब 6 इंच बर्फ गिरी जबकि घाटी के कई ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में पूरे दिन बारिश हुई जिससे अधिकतम तापमान नीचे आ गया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर शहर में अधिकतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 10.7 डिग्री कम था. उत्तर कश्मीर स्कीइंग रिसॉर्ट गुलमर्ग में उच्चतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो करीब 12 डिग्री कम है. अधिकारियों ने बताया कि समय से पहले हुई बर्फबारी के कारण घाटी में पारे में अचानक गिरावट दर्ज की गई. घाटी के सभी मौसम केंद्रों में तापमान 10 डिग्री तक नीचे आ गया. दक्षिण कश्मीर में कोकेरनाग में पारा 9.2 डिग्री नीचे आ गया. पर्यटन उद्योग के जानकारों का मानना है कि इस सर्दी में अच्छी बर्फबारी से घाटी में पर्यटकों के आने की संख्या बढ़ेगी.
Check Also
सरकार का उद्देश्य राज्य में पर्यटन सुविधाओं का अधिकतम विकास करना है -दिलीप जावलकर
सचिव पर्यटन, उत्तराखंड शासन, दिलीप जावलकर द्वारा श्री केदारनाथ धाम के पुनर्विकास कार्यों को गति …