Breaking News
JAL HE JEEVAN HAI

सड़क पर बह रहा जल संस्थान का पानी

JAL HE JEEVAN HAI



उत्तरकाशी  (संवाददाता)। नगर पालिका परिषद बड़कोट क्षेत्र के लिए पेयजल की सप्लाई करने वाली जल संस्थान की पाइप लाइन बीते एक सप्ताह से पौल गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर टूटी हुई है। जिससे पानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बह रहा है। लेकिन, विभागीय अधिकारी इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है।बड़कोट नगर पालिका परिषद क्षेत्र के लिए पेयजल आपूर्ति की सप्लाई करने वाली पाइप लाइन बीते एक सप्ताह से बड़कोट से चार किलोमीटर पहले पौल गांव के निकट टूट गई। जिसका पानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बह रहा है। पेयजल लाइन के टूटने से बड़कोट नगर में दूसरी व तीसरी मंजिल तक पानी भी नहीं चढ़ पा रहा है। इससे लोगों को पानी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी के बहने से सड़क का डामर भी खराब हो रहा है। बड़कोट निवासी अनिल रावत, शांति टम्टा, सोवन असवाल आदि का कहना है कि पेयजल लाइन के टूटे होने की सूचना से जल संस्थान के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक भी पेयजल लाइन की मरम्मत नहीं हो सकी। जिस कारण अभी भी सड़क पर पानी निरंतर बह रहा है। इस मामले में जल संस्थान के अवर अभियंता देवराज तोमर का कहना है कि टूटी हुई पाइप लाइन की वेल्डिंग करने के लिए जनरेटर की व्यवस्था की जा रही है। जल्दी ही पाइप लाइन को ठीक कर दिया जाएगा।

Check Also

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मेहरावना (चकराता) के विद्यार्थियों ने की सीएम धामी से भेंट

देहरादून (सू वि)। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को विधानसभा देहरादून में एकलव्य आदर्श …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *