Breaking News
Regional Volleyball Championship

वॉलीबाल और कबड्डी में युवा मंडल माथ्यागांव टॉप

Regional Volleyball Championship

रुद्रप्रयाग (संवाददाता)। नेहरू युवा केंद्र रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गया। इसमें वॉलीबाल एवं कबड्डी में युवा मंडल माथ्यागांव विजेता रहा। घंघासू बांगर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ. होशियार ङ्क्षसह नेगी कहा की ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभावान युवा है, लेकिन उन्हें खेलने के लिए मंच की जरूरत होती है। गांव के प्रतिभागी निकल कर खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे है। केंद्र के जिला कार्यक्रम समन्वयक बृजेश कुमार श्रीवास्तव कहा की यदि हम खेलकूद में नियमित अभ्यास करे तो हम अधिक से अधिक स्वस्थ रह सकते है। उन्होंने कहा कि केंद्र गांव के बच्चो के हुनर को पहचान कर उन्हें राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाने का प्रयास करता है। प्रतियोगिता के बालीबाल, कब्बड्डी, खोखो, लंबी कूद तथा 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। वॉलीबाल मुकाबले में युवा मंडल मथ्यागाव ने युवा मंडल खोड़ को हराकर विजेता बनी। कबड्डी में युवा मंडल मथ्यागाव की टीम विजेता रही। खो-खो प्रतियोगिता में युवा मंडल दल राइंका घंघासू की टीम विजेता बनी। लंबी कूद में दीपक प्रथम, प्रमोद द्वितीय, हरेन्द्र तृतीय स्थान पर रहा। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में लक्ष्मण नेगी प्रथम, प्रमोद ङ्क्षसह द्वितीय, जसवंत ङ्क्षसह तृतीय स्थान पर रहा। अंत में सभी विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आलोक नेगी, महेंद्र ङ्क्षसह, नरेन्द्र समेत कई प्रतिभागी उपस्थित थे।

Check Also

2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रगफ्री तथा 2024 तक क्षय रोग मुक्त प्रदेश बनाना हमारा संकल्प: धामी

देहरादून (सूचना विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रगफ्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *