
देहरादून (संवाददाता)। निशा मिश्रा की घातक गेंदबाजी(6 विकेट) के दम पर उत्तराखंड ने बीसीसीआई की महिला अंडर-23 वनडे लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की है। ओड़ीशा के रवेनशॉ यूनीवर्सिटी ग्राउंड कटक में रविवार को उत्तराखंड ने लीग के चौथे मैच में मणिपुर के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज कर 4 अंक हासिल किए। इस जीत के साथ उत्तराखंड ने 16 अंकों के साथ नॉक आउट का दावा मजबूत कर लिया है। मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मगर टीम के बल्लेबाज उत्तराखंड के गेंदबाजों के सामने रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए। 7 ओवर में टीम की सलामी बल्लेबाज स्टेर्नी(3) और रोनीबाला थॉकचोम(11) 17 रन ही जोड़ सकीं। आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टेर्नी को पूजा राज ने आउट कर उत्तराखंड को पहला सफलता दिलायी। ओवर की अंतिम गेंद पर पूजा ने नई बल्लेबाज शेलिना को आउट कर दिया। इसके बाद निशा मिश्रा ने गेंदबाजी की कमान संभाली। 13वें ओवर की पहली गेंद पर 29 के टीम स्कोर पर निशा ने रोनीबाला को बोल्ड कर मणिपुर को बड़ा झटका दिया। इसके बाद निशा मिश्रा ने महज 15 रन के अंतराल में मणिपुर की पूरी टीम समेट दी। हालांकि इसके लिए 15 ओवर का इंतजार मणिपुर ने जरुर कराया। निशा मिश्रा ने 9 ओवर गेंदबाजी की और 3 मेडन फेंके और मात्र 8 रन देकर 6 बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं पूजा राज ने 8 ओवर में 3 मेडन फेंके और 8 रन देकर 2 विकेट लिए। दो बल्लेबाज रन आउट हुईं। मणिपुर को स्कोर 43 रन पहुंचाने में उत्तराखंड के गेंदबाजों का भी योगदान रहा। टीम ने चार गेंदबाज आजमाए और सभी ने कुल 16 रन अतिरिक्त दिए, इसमें 12 रन व्हाइट के हैं। उत्तराखंड के लिए पारी की शुरुआत कंचन परिहार और अंकिता धामी ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 18 रन जोड़े। पांचवे ओवर में अंकिता(4) वीआर धरानी की गेंद पर आउट हुईं। इसके बाद ज्योति गिरी ने कंचन का साथ दिया। दोनों ने 7 ओवर में टीम का स्कोर 41 रन पहुंचा दिया। मगर जीत से तीन रन पहले ज्योति 9 रन के निजी स्कोर पर वीआर धरानी की गेंद पर कैच थमा बैठीं। इसके बाद कंचन और राघवी ने टीम को 7.2 ओवर में 8 विकेट से जीत दिला दी। कंचन परिहार 22 रन और राघवी 2 रन बनाकर नाबाद लौंटी।