देहरादून (संवाददाता) देवभूमि उत्तराखंड ने एक बार फिर ‘नमो लहर’ के साथ खुद को आत्मसात करते हुए लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय सुर में सुर मिलाया। भाजपा ने लगातार दूसरी बार राज्य की पांचों लोस सीटों पर परचम फहराया। नैनीताल सीट पर सबसे पहले नतीजा घोषित किया गया। यहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट निर्वाचित घोषित किए गए। मतगणना पूरी होने पर हरिद्वार सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और अल्मोड़ा में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा की जीत भी तय हो गई। रात दस बजे तक टिहरी में माला राज्यलक्ष्मी शाह और पौड़ी में राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत ने अजेय बढ़त ले ली थी। निशंक और टम्टा की लगातार दूसरी जीत, जबकि माला राज्यलक्ष्मी शाह की हैट्रिक तय हो गई है। भट्ट और रावत पहली बार संसद की सीढिय़ां चढ़ेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस का राज्य में सूपड़ा साफ हो गया। साख बचाने की उसकी मुहिम मोदी लहर में गुम हो गई। कांग्रेसी दिग्गजों राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा की हार भी तय हो गई है।


489706 136605Cheers for this outstanding. I was wondering whether you were planning of publishing similar posts to this. .Maintain up the superb articles! 102154