Breaking News

उत्तराखंड ने मणिपुर को पारी और 181 रनों से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज की

देहरादून  (संवाददाता)। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के मुकाबले में टीम उत्तराखंड ने मणिपुर को पारी और 181 रनों से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज की। मैच के तीसरे दिन मणिपुर की दूसरी पारी 90 रनों पर सिमट गई। इसके चलते मैच तीसरे दिन के पहले सत्र में समाप्त हो गया। उत्तराखंड के लिए प्रदीप चमोली ने पांच विकेट झटके। टूर्नामेंट ने लागातार छठी जीत से प्लेट ग्रुप में टीम उत्तराखंड के 40 प्वाइंट हो गए हैं।  देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मणिपुर की टीम ने तीसरे दिन सात विकेट पर 35 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन प्रदीप चमोली ने ओवर की पहली गेंद पर पीयूष जोशी के हाथों विकास जोशी को कैच करवा कर टीम को आठवीं सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे थॉमस ने कप्तान करमजीत के साथ 9वें विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी कर मैच बचाने का प्रयास किया, लेकिन 58 रनों पर प्रदीप चमोली ने कप्तान करमजीत को 20 रनों पर बोल्ड कर मणिपुर को नौंवा झटका। 10वें विकेट के लिए थॉमस (29) और एमडी समीर (12) के बीच (32) रनों की साझेदारी जरूर हुई, लेकिन वह टीम को पारी की हार से बचाने में सफल नहीं हो पाए। मैच में उत्तराखंड के लिए प्रदीप चमोली ने (7), सुनील सिंह बिष्ट ने (5) और पुंडीर ने (4) विकेट हासिल किए। मुकाबले के पहले दिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते मणिपुर को पहली पारी 118 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पहली पारी में 271 रनों से पिछडऩे के बाद मणिपुर के बल्लेबाज दूसरी पारी में बड़ा स्कोर करने में असफल रहे। इसके चलते टीम को पारी और 181 रनों से हार झेलनी पड़ी। पहली पार में 114 रनों की शानदार पारी खेलने वाले उत्तराखंड के कप्तान अजीत सिंह रावत ने मणिपुर पर एकतरफा जीत का श्रेय गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को दिया। कहा कि लगातार छठीं जीत हासिल करना सुखद है। जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *