देहरादून (संवाददाता) । भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में 20 मार्च से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में सरकार 22 मार्च को आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पेश करेगी। विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बताया गया कि विधायकों की ओर से अभी तक 980 तारांकित-अतारांकित और 50 अल्पसूचित प्रश्नों के साथ ही सौ से ज्यादा याचिकाएं विधानसभा को प्राप्त हो चुकी हैं। बजट सत्र के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विस परिसर में विधानमंडल दल के नेताओं की बैठक आहूत की। इसी दौरान कार्यमंत्रणा समिति की बैठक भी हुई, जिसमें 20 से 24 मार्च तक सदन में होने वाले कार्यकलापों पर चर्चा की गई। विस अध्यक्ष ने बताया कि 20 मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जबकि 21 मार्च को सदन के समक्ष रखे जाने वाले प्रस्तावों को पटल पर रखा जाएगा। 22 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा व पारण के साथ ही राज्य का बजट भी रखा जाएगा। 23 मार्च को बजट पर सामान्य चर्चा होगी।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …