चमोली (संवाददाता)। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह घांघरिया से पैदल चलकर हेमकुण्ड साहिब पहुंचे, जहां उन्होंने पैदल यात्रा मार्ग पर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य सचिव ने हेमकुण्ड साहिब के लिये हैलीपेड एवं रोपवे के लिये जिलाधिकारी को शीघ्र प्रभागीय वनाधिकारी नंदादेवी से रिपोर्ट लेकर पे्रषित करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने भ्यूडांर के ग्रामीणों की वनाधिकार अधिनियम के तहत घांघरिया को राजस्व ग्राम घोषित किये जाने की मांग पर जिला अधिकारी को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिये। इसके अलावा मुख्य सचिव ने लोगों से घाटी में अधिक निर्माण न करने एवं पैदल मार्ग पर चलते हुए यात्रियों से पर्यावरण की स्वच्छता बनाये रखने की अपील भी की। इस अवसर पर जिलाधिकारी स्वाति. एस. भदौरिया, उप जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, ईको विकास समिति के अध्यक्ष सतीश चैहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …