Breaking News
murder kanpur

प्लाट में खोदाई करने पर मिले दो भाइयों के शव

murder kanpur

कानपुर (संवाददाता)। काकादेव के नवीन नगर में शुक्रवार तड़के लावारिस कार में मिला खून कार मालिक व उसके भाई का था। इसका खुलासा शनिवार देर शाम हुआ जब कार मालिक मोनू सिंह और उनके भाई प्रिंस के शव मिले। कातिलों ने दोनों के शव टिंबर कारोबारी के खाली प्लाट में दफना दिए थे। एक दिन पूर्व ही पुलिस उसी जगह पर खोदाई कराकर लौट आई थी,डाग स्क्वायड को भी कोई सुराग नहीं मिला था। शनिवार को भी सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर दोबारा खोदाई कराई,लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। देर शाम जब एडीजी की टीम जांच के लिए पहुंची तो खोदाई वाली जगह की मिंट्टी चटकी देख संदेह हुआ और खोदाई करने पर शव बरामद हुए। काकादेव ओम चौराहे के पास रहने वाले मोनू सिंह की घर के पास ही मोबाइल कम्युनिकेशन व ई पेमेंट की दुकान है। मोनू की कार नवीननगर व ओम चौराहे के बीच वाली सड़क पर में टिंबर कारोबारी प्रीतम सिंह के खाली प्लाट के सामने खड़ी मिली थी। आगे की सीट खून से सनी थी और कार में ईंट,रस्सी,दो बैग जिसमें करीब पचास हजार रूपये,मोबाइल फोन और दिल्ली के युवक व युवती का आधार कार्ड मिला था। प्लाट की चाहरदीवारी व उसमें बने कमरे के दरवाजे पर भी खून लगा था। शव छिपाए जाने की आशंका पर प्लाट में कमरे की बाउंड्री के किनारे खोदाई में पुलिस को कुछ न मिला। इसके चलते पुलिस घटना वाली रात से ही प्रिंस के साथ लापता मोनू की तलाश में लग गई, इस आशंका पर कि घटना में इनकी भूमिका भी होगी। शनिवार देर शाम एडीजी की टीम के प्रभारी अजय अवस्थी को सर्विलांस से लीड मिली। एसएसपी अनंतदेव तिवारी,एसपी (पश्चिम) संजीव सुमन और थाना प्रभारी राजीव सिंह ने फोर्स दोबारा खोदाई शुरू कराई। करीब पांच फीट नीचे दोनों भाइयों के शव दबे मिले। एडीजी अविनाश चंद्र ने भी रात में घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले के विषय में जानकारी ली। पुलिस मोनू और प्रिंस की हत्या के पीछे लेनदेन या आशनाई की रंजिश के बिंदु पर जांच कर रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मोनू सिंह का ई.पेमेंट का काम था। वह खातों में पैसा ट्रांसफर कर ब्याज समेत वसूलता था। बड़ी बहन जसवीर कौर ने बताया कि घटना वाली रात भी मोनू व प्रिंस तगादा कर आधे घंटे में लौटने की बात कहकर निकले थे। रात 12 बजे तक उनकी बात हुई। वहीँ दोनों भाइयों के शवों को देखकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीँ सूत्रों के मुताबिक,काकादेव पुलिस घटना के खुलासे के करीब पहुँच गयी है।

Check Also

सीएम योगी फिर एक्शन में, बसपा के पूर्व MLC की इमारत पर चला बाबा का बुलडोजर

उत्तरप्रदेश (संवाददाता) । यूपी के सहारनपुर में बसपा से पूर्व MLC हाजी इकबाल के खिलाफ प्रशासन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *