
पिथौरागढ़ (संवाददाता)। बलुवाकोट में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही तस्करी में लिप्त वाहन को भी सीज कर दिया है। बुधवार को एसएसबी और पुलिस टीम ने नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने खोतिला धारचूला निवासी कृष्ण सिंह और कनालीछीना मुड़ाबे खेतीगाड़ निवासी नरेंद्र सिंह को बुलेरो वाहन संख्या यूके 05टीए1813 से चेकिंग के दौरान 65 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस मौके पर एसआई मनोज सिंह,राजेंद्र रौतेला, मनोज पैतोला,विकास कुमार, शक्ति प्रताप सिंह सहित कई पुलिस कर्मी एसएसबी जवान मौजूद रहे।