नयी दिल्ली (संवाददाता) । रेल डिब्बों को बनाने में स्टेनलेस स्टील का उपयोग एक मानक सामग्री के तौर पर करने से रेल दुर्घटनाओं में कमी लाने में मदद मिल सकती है। फिनलैंड की स्टील बनाने वाली कंपनी ऑटोकुंपु की भारतीय इकाई ऑटोकुंपु इंडिया ने यह बात कही है। हाल की रेल दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक यतिंदर पाल सिंह सूरी ने कहा कि रेल कोच बनाने में स्टेनलैस स्टील का उपयोग मानक सामग्री के तौर पर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में यह रेल कोच के लिए मानक सामग्री बन चुका है। इससे रेल दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिल सकती है। फिनिश कंपनी के भारत प्रमुख ने कहा कि स्टील को दूसरी सामग्री से अधिक तवज्जो दिये जाने के पीछे इस धातु की मजबूती अधिक होना, आग से सुरक्षा, साफ सफाई में आसानी होगी। सूरी ने कहा कि 1990 के दशक के मध्य से यात्री कोचों में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल सभी विकसित देशों में होता आया है। अमेरिका, कनाडा, ब्राजील,
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …