जयपुर । भारत के मशहूर पर्यटन स्थलों जैसे जयपुर और आगरा की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है। यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने जयपुर-आगरा शताब्दी एक्सप्रेस को बंद करने का फैसला लिया है। इस फैसले को सबसे ज्यादा नुकसान उन लोगों को है, जो जयपुर से दिल्ली के रास्ते आगरा जाते थे। इस ट्रेन को 1 मई को से बंद कर दिया जाएगा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, जयपुर-आगरा शताब्दी ट्रेन में यात्रियों की संख्या लगातार कम होती जा रही थी। इसलिए रेलवे बोर्ड से आग्रह किया गया था कि इस ट्रेन को बंद करने की अनुमति दी जाए। इस बारे में उत्तर-पश्चिम रेलवे के जन संपर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि इस ट्रेन की सेवाएं 1 मई से बंद की जा रही हैं। जयपुर के ट्रैवल एजेंट ने बताया, विदेशी पर्यटक इसी ट्रेन के भरोसे रहते थे। दिल्ली से जयपुर आने में यह ट्रेन ही सबसे उपयुक्त थी। पर्यटक दो दिन जयपुर रुकने के बाद यहीं से आगरा चले जाते थे और भी ट्रेने हैं लेकिन इस ट्रेन की टाइमिंग सबसे अच्छी है। यह सुबह जयपुर से निकलती थी और शाम को आगरा से वापस आ जाती थी। सूत्रों के मुताबिक, इस ट्रेन को फिर से जन शताब्दी नाम से शुरू करने की योजना है। फिर से शुरू करने के बाद इसके किराए में भी कटौती की जा सकती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, मंत्रालय की अनुमति मिलते ही ट्रेन को जन शताब्दी नाम से किराए पर सब्सिडी देते हुए शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल इस ट्रेन में चेयर कार का किराया 869 रुपये और एग्जीक्युटिव क्लास के लिए 1245 रुपये है दो कि वोल्वो और मर्सेडीज बसों के किराए से भी ज्यादा है।
Check Also
Monumentos incomuns e edifícios antigos
Nosso estado, como todos os países do planeta, é único em seus monumentos e estruturas …