Breaking News
traffic arrangement

सेलाकुई बाजार में यातायात व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही

traffic arrangement

विकासनगर (संवाददाता)। देहरादून-हरबर्टपुर हाईवे पर बसे सेलाकुई बाजार में यातायात व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। कम्पनियों में आने वाले बड़े-बड़े कंटेनरों से आए दिन बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है। रविवार को भी करीब आधा घंटा बाजार में यातायात जाम रहा। औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में लंबे समय से जाम की समस्या है। सुबह और शाम को कम्पनी टाईमिंग के दौरान बाजार में जाम आम है। इसका खामियाजा मार्ग पर चलने वाले राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है। रविवार सुबह भी बाजार में जाम की समस्या रही। कम्पनी के एक कंटेनर के कारण करीब आधा घंटे तक बाजार में जाम रहा। इस दौरान हरबर्टपुर से देहरादून और देहरादून से हरबर्टपुर की ओर आ रही गाडिय़ां सेलाकुई बाजार में फंसी रहीं। भीषण गर्मी के बीच गाडिय़ों में फंसे लोगों के पसीने छूटे। इस दौरान लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी देखने को मिला। हरबर्टपुर का सफर कर रहे मनोज कुमार, आशीष व विशाल ने बताया कि वो रोजाना हरबर्टपुर से देहरादून जाते हैं। लेकिन, एक भी दिन ऐसा नहीं होता, जब सेलाकुई बाजार में जाम न लगा हो। उन्होंने स्थानीय पुलिस से जल्द यातायात व्यवस्था को ठीक कराने की मांग की है। इस सम्बंध में चौकी इंचार्ज नवनीत सिंह भंडारी ने बताया कि कम्पनियों के कर्मचारियों की छुट्टी के दौरान पुलिस कर्मियों को बाजार व प्रमुख चौराहों पर तैनात किया जाएगा।

Check Also

धामी सरकार का अल्टीमेटम : मरीजों की जिंदगी से नहीं होगा खिलवाड़, रैफर प्रक्रिया होगी जवाबदेह

– स्वास्थ्य सचिव ने दिए निर्देश– रैफरल पर सीएमओ -सीएमएस की काउंटर साइन अनिवार्य, एसओपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *