पिथौरागढ़ । जिले में 30 हजार छात्र-छात्राओं को छह माह से छात्रवृत्ति नहीं मिली है। छात्रवृत्ति की आस लगाये बैठे हजारों गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिले में 2018-19 में कक्षा एक से दस तक 25 हजार गरीब परिवारों के छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है। जबकि 10वीं कक्षा से 12वीं कक्षा में एससी, एसटी, ओबीसी के पांच हजार छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है। छह माह बीतने के बाद भी गरीब परिवारों के इन 30 हजार छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिली है। जिसका असर इन छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर पड़ रहा है। जिले में 2017-18 में भी हजारों छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिली। बजेटी निवासी हरीश कुमार ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं। वे बालादत्त तिवारी हाईस्कूल बजेटी में अध्यनरत हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्ष से उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिली है। बच्चों की किताबें भी नहीं खरीद पा रहे हैं। पपदेव निवासी भवानी प्रसाद ने बताया कि उनके पुत्र को भी पिछले दो वर्ष से छात्रवृत्ति नहीं मिली है। जिले में एससी, एसटी व ओबीसी के 30हजार छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया हुआ है। इसके तहत विभाग को पांच करोड़ रुपये की आवश्यकता है। सहायक जिला समाज कल्याण अधिकारी पिथौरागढ़ मदन लाल का कहना है कि आवेदनों के अनुसार ही शासन से बजट की मांग की गई है। बजट मिलते ही छात्र-छात्राओं के खाते में छात्रवृत्ति डाल दी जाएगी।
Check Also
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर विस्थापन की कार्यवाही जल्द पूरी की जाए: सीएम धामी
देहरादून (सू वि) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों …