धर्मांतरण कराने वाले बख्शे नही जाएंगे
कानपुर (संवाददाता)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को कानपुर दौरे पर है। वह यहां श्यामनगर में अपने गुरु के आवास हरिहर धाम आश्रम में मिलने पहुंचे। यहां अपनी गुरुमाता मिथिलेश द्विवेदी को श्रद्धांजलि पहुंचे थे। 21 जून को उनका निधन हो गया था।,यहां पर वह करीब एक घंटे तक रुके। रक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि धर्मांतरण कराने वाले बख्शे नही जाएंगे। मोहन भागवत के बयान पर राजनाथ सिंह ने कहा जस्टिस और ह्यूमैनिटी ही भाजपा की राजनीति का आधार रहा है। उन्होंने भारत की सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन आने के सवाल पर उन्होंने कहा मैं देशवासियों को आश्वस्त कराता हूं कि देश पूरी तरह सुरक्षित है। जो भी चुनौती सामने आएगी हमारी आर्मी में उसका सामना करने का समर्थ है। 2022 में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने का किया दावा इससे पहले लखनऊ से कानपुर जा रहे रक्षामंत्री उन्नाव के नवाबगंज स्थित पक्षी विहार के वन विश्राम भवन में कुछ देर के लिए रुके। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से एयरफोर्स बेस पर हमला करने के मामले को कायराना हरकत बताया। उन्होंने कहा कि जल्द ही हमलावरों को सबक सिखाया जाएगा। रक्षामंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजे के आधार पर 2022 में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया।
Check Also
सीएम योगी फिर एक्शन में, बसपा के पूर्व MLC की इमारत पर चला बाबा का बुलडोजर
उत्तरप्रदेश (संवाददाता) । यूपी के सहारनपुर में बसपा से पूर्व MLC हाजी इकबाल के खिलाफ प्रशासन …