Breaking News
argentina555

गरीबों की मदद के लिए अमीरों पर लगेगा टैक्स, संसद ने कोरोना टैक्स के लिए दी मंजूरी

argentina555

अर्जेटीना  । लातिन अमेरिकी देश अर्जेंटीना ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए एक नया संपत्ति क़ानून पास किया है जिसके तहत देश के पूंजीपतियों पर एक ख़ास टैक्स लगाया जाएगा। सरकार का कहना है कि इससे इक_ा किए धन का इस्तेमाल दवा और ज़रूरी चीज़ों को खऱीदने में और राहत कार्य में किया जाएगा। अर्जेंटीना ने अमीर लोगों पर एक अतिरिक्त टैक्स लगाने का फैसला किया है। 17.7 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति रखने वाले लोगों को नया टैक्स देना होगा। देश में ऐसे लोगों की संख्या करीब 12 हजार है। कोरोना वायरस महामारी से लडऩे और गरीबों की मदद करने पर टैक्स से वसूले गए पैसे खर्च किए जाएंगे।
अर्जेंटीना की सीनेट ने इस नए टैक्स संबंधी बिल को मंजूरी दे दी है। बिल का मकसद सरकार के रेवेन्यू को बढ़ाना है। लॉकडाउन की वजह से अन्य देशों की तरह अर्जेंटीना को भी भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
संसद में पास हुए बिल के मुताबिक, अमीर लोगों को सिर्फ एक बार अतिरिक्त टैक्स देना होगा। सांसद कार्लोज कैसेरियो ने कहा कि हमलोग इस महामारी से ऐसे बाहर आ रहे हैं, जैसे देश विश्व युद्ध से निकलते हैं, हजारों मौतें हो चुकी होती हैं और इकोनॉमी भी काफी बर्बाद हो जाती है।
नए कानून के तहत अमीरों को अपने धन पर एक फीसदी से 3 फीसदी तक टैक्स के रूप में चुकाना होगा। अमीरों ने अगर विदेशों में अपना धन जमा कर रखा है तो उन पर 50 फीसदी सरचार्ज भी वसूला जाएगा। साढ़े चार करोड़ की आबादी वाले देश अर्जेंटीना में अब तक 14.5 लाख से अधिक कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और 39 हजार से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

Check Also

Guncel giris Sitesi Mostbet turk

Guncel giris Sitesi Mostbet turk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *