Breaking News

राज्यपाल ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में ध्वज फहराया

देहरादून । आज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल  गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने 74वें #गणतंत्र_दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में ध्वज फहराया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली। इस अवसर पर CRPF, उत्तराखण्ड पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों सहित एन.सी.सी. की टुकड़ियों ने परेड करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। साथ ही राज्य के लोक कलाकारों व विभिन्न स्कूली बच्चों ने भी विभिन्न सांस्कृतिक लोक नृत्य का मनोहारी प्रदर्शन किया। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड पुलिस के ‘विजन डॉक्यूमेंट’ का अनावरण करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया। परेड ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग, ग्राम्य विकास, पर्यटन विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं तथा नीतियों पर आधारित झाँकियों का भी प्रदर्शन किया गया। परेड ग्राउण्ड में आयोजित इस समारोह में सांसद  नरेश बंसल, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, स्थानीय विधायक खजान दास, मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु, डी.जी.पी. अशोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विशिष्ट गणमान्य अतिथि एवं जनसामान्य भी उपस्थित रहे।-सूचना विभाग

Check Also

सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, 37 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

देहरादून (सू0वि0) । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *