
देहरादून। कोविड-19 टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि टीकाकरण अभियान में बेवजह किसी प्रकार की कोई रुकावट न आने पाए। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्वयं इस अभियान की प्रगति पर नजर बनाए हुये हूं। आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में चल रहे कोविड टीकाकरण कैम्प का मुआयना किया। अभियान में जुटे स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही टीका लगवाने आये सचिवालय कर्मियों के परिजनों से भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस बारे में बातचीत की।

The National News