चाका, 29 मार्च
डीएस सुरियाल

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लवा चाका में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का आज परीक्षाफल घोषित किया गया। विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।
शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लवा चाका के प्रधानाचार्य पूरण गैरोला ने विद्यालय में अध्ययनरत नर्सरी से कक्षा 6 तक के छात्र छात्राओं का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया। जो कि शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में आरव असवाल ने टॉप किया। कक्षा 5 में आरव असवाल प्रथम, आर्यन तडियाल द्वितीय व अभिनव सजवाण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 में अभिषेक असवाल प्रथम, शुभम् असवाल द्वितीय व ऋषभ सती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के व्यवसथाक व लवा के प्रधान/प्रशासक अनिल कुमार, पूर्व प्रधान गुमालगांव भगवान सिंह पंवार, वन दरोगा सत्येन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर सभी अतिथियों ने अपनी अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। इस शैलेश, अमित असवाल, महेश असवाल, अंजीत रावत, महेश सती, बॉबी लाल, दुर्गा देवी, बीना देवी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे। विद्यालय इस बार नर्सरी से छठवीं तक की कक्षाएं संचालित की गई है। इस सत्र से सातवीं तथा अगले सत्र 2025- 26 से आठवीं तक की कक्षाएं संचालित की जाएगी।
The National News