देहरादून (संवाददाता)। बैंक, बीमा, साधारण बीमा की समन्वय समिति के आह्वान पर बैकों के निजीकरण करने की नीति के विरोध में एवं अपनी छह सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ गरजते हुए प्रदर्शन कर धरना दिया। कहा कि यदि केन्द्र सरकार ने शीघ्र ही उनकी मांगों का समाधान नहीं किया तो व्यापक स्तर पर आंदोलन चलाया जायेगा। यहां अनेकांत स्थित कैनरा बैंक परिसर में बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी इकटठा हुए ओर उन्होंने वहां पर बैकों के निजीकरण करने की नीति के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का हना है कि लगातार केन्द्र सरकार जन विरोधी निर्णय ले रही है जिसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आईडीबीआई बैंक में सरकार द्वारा संसद में दिये गये बयान सये मुकर कर सरकार की भागीदारी 51 प्रतिशत से कम करने का प्रयास कर रही है और इसी प्रकार बैंक बीमा विदेशी भागेदारी सरकार बढाने जा रही है जिसका व्यापक स्तर पर विरोध किया जायेगा। वक्ताओं का कहना है कि सरकार बैंकों व बीमा क्षेत्रों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य करा रही है जो की जनहित में नहीं है और बैकों में एटीएम का संचालन व सुरक्षा कर्मियों की भर्ती ठेेदारों के माध्यम से करा रही है जो चिंताजनक है। सरकार से लगातार डीआरआई बिल को वापस लेने को दवाब बनाया जा रहा है लेकिन अभी तक इस ओर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है और इससे आम जनता का बैकों के प्रति अविश्वास पैदा हो रहा है। वक्ताओं का कहना है कि बडे पूंजीपतियों से बैंक ऋण वसूली के लिए कठोर कदम न उठाकर बैंकिंग ऋणों की एआरसी के माध्यम से बेचा जा रहा है जिससे बैकों को काफी नुकसान हो रहा है और बैकों व बीमा के क्षेत्रों को वेतन समझौते की सरकार जा बूझकर देरी कर रही हे जिसके कलए बैंक कर्मियों व बीमा कर्मियों में काफी रोष बना हुआ है और शीघ्र ही मांगों का निस्तारण केन्द्र सरकार ने नहीं किया तो दिसम्बर माह में बीमा के कर्मचारी हड़ताल पर जाने के लिए विवश होंगें। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर जगमोहन मेंदीरता, रमेश चन्द्र, संजय चैहान, शिव सिंह रौतेला, राजन पुंडीर, आर के गैरोला, अनिल जैन, मुरारी लाल नौटियाल, विनय कुमार शर्मा, जसबीर सिंह चैधरी, बी के जोशी, उमेश क्षेत्री, डी एन उनियाल, एम पी सिंह, कुकेश कुमार, इन्दर सिंह, नवीन कुमार, बंटी कुमार आदि मौजूद थे।
Check Also
राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का किया जायेगा गठन : मुख्यमंत्री
देहरादून (सू वि) । राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का गठन किया जायेगा मुख्यमंत्री दून …