रांची । झारखंड के पाकुड़ में चलती बस में आग लग जाने से आधा दर्जन यात्रियों से ज्यादा के जिंदा जल जाने की संभावना जताई जा रही है। जिले के पैनम रोड पर पोखरिया गांव में एक प्राइवेट बस में आग लग गई। तुरंत ही आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि यात्रियों को बस से निकलने का मौका ही नहीं मिला। बताया जा रहा है कि इस घटना में कई यात्री जिंदा जल गए हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से किसी के भी मारे जाने की पुष्टि नहीं की गयी है लेकिन इस हादसे में कम से कम 6 लोगों के मारे जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस मामले में स्थानीय अधिकारी ने स्पष्ट नहीं बताया कि घटना में कितने यात्रियों के जलकर मरने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक घटना बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। बता दें कि कुछ महीने पहले बिहार के मुजफ्फरपुर में भी इसी तरह का एक हादसा हुआ था। हालांकि वहां सभी यात्री सुरक्षित निकल गए थे। वह बस मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …