Breaking News

“66वीं आॅल इण्डिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017” के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

TEAM

देहरादून (सू0वि0) ।  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज में आयोजित “66वीं आॅल इण्डिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017” के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को पुरस्कृत भी किया। सम्पूर्ण भारत से एकत्र हुए सभी खिलाड़ियों का उत्तराखंड में स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि यह उत्तराखण्ड का सौभाग्य है कि पूरे देश से पुलिस बल के नौजवान यहाँ एकत्रित हैं, यहाँ पर

SPORTS TEAM

भारत का एक लघु स्वरूप दिखाई दे रहा है। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के साक्षात दर्शन उत्तराखण्ड में हो रहे हैं। यह उत्तराखण्ड का सौभाग्य है कि उत्तराखण्ड को इस आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है। इस चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों को अलग-अलग अनुभव प्राप्त हुए होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य अच्छे अनुभवों को याद रखना, बुरे अनुभवों को भूल जाना होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, वह बधाई की पात्र है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। आयोजन समिति को भी बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कुशलतापूर्वक इस चैम्पियनशिप का आयोजन किया। मुख्यमंत्री ने अन्य राज्यों से आए प्रतिभागियों को उत्तराखण्ड फिर से आने को आमंत्रित किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री अनिल रतूड़ी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई व आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पुलिस में खेलों को विशेष ड्यूटी का दर्जा प्राप्त है। खेलों से जुड़े होने के कारण अनुशासित रहकर टीम भावना के साथ अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करना सीखा जाता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में जब भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन का अवसर प्राप्त होगा, निश्चित रूप से और अधिक अच्छी व्यवस्था कर सकेंगे। ज्ञातव्य हो कि 66वीं आॅल इण्डिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 के अंतर्गत 32 टीमों के 1119 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में पंजाब पुलिस की टीम ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

Check Also

सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, 37 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

देहरादून (सू0वि0) । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *