
अर्जुन सिंह भंडारी
देहरादून:- जनपद में कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन की स्थिति में देहरादून पुलिस खुद आगे आकर शहर के गरीब तबके के लोगों को उनतक खुद राशन पहुँचा रही है। आज भी थाना *डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित इंदर रोड पर शहर के ट्रैफिक एसपी प्रकाश चंद आर्य द्वारा ट्रैफिक पुलिस के साथ 25 गरीब स्थानीय परिवारों को राशन दिया।पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह ट्रैफिक पुलिस द्वारा किया गया एक छोटा सा

प्रयास है। लॉकडाउन की स्थिति में जिसका जितना सामर्थ्य है उसको उतनी मदद जरूर करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में राशन की कोई भी कमी नही है और आगे भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा गरीबों की मदद जारी रहेगी। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा अलग अलग जगह गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को भोजन सामग्री भी दी जा रही है। इस दौरान ट्रैफिक एसपी के साथ ट्रैफिक द्वितीय प्रभारी राजपाल सिंह

रावत,सीपीयू सब इंस्पेक्टर संजीव त्यागी व अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौजूद रहे। गौर करे कि लॉकडाउन के चलते दून पुलिस द्वारा अपने स्तर पर हर दिन गरीब लोगों को जरूरत के चलते खाना खिलाये जाने से लेकर सुरक्षा की दृष्टि से चलते मास्क वितरीत किये जा रहे है।एसपी सिटी श्वेता चौबे द्वारा भी आज सुबह गरीब लोगों को घंटाघर में खाने की पैकेट सहित मास्क दिए गए।

The National News