Breaking News
91117958 2595341230735075 8785375446716907520 n

एसपी ट्रैफिक ने 25 परिवारों को बाँटा राशन

91117958 2595341230735075 8785375446716907520 n

अर्जुन सिंह भंडारी
देहरादून:- जनपद में कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन की स्थिति में देहरादून पुलिस खुद आगे आकर शहर के गरीब तबके के लोगों को उनतक खुद राशन पहुँचा रही है। आज भी थाना *डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित इंदर रोड पर शहर के ट्रैफिक एसपी प्रकाश चंद आर्य द्वारा ट्रैफिक पुलिस के साथ 25 गरीब स्थानीय परिवारों को राशन दिया।पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह ट्रैफिक पुलिस द्वारा किया गया एक छोटा सा

91130363 214089863190819 6035914151786708992 n

प्रयास है। लॉकडाउन की स्थिति में जिसका जितना सामर्थ्य है उसको उतनी मदद जरूर करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में राशन की कोई भी कमी नही है और आगे भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा गरीबों की मदद जारी रहेगी। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा अलग अलग जगह गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को भोजन सामग्री भी दी जा रही है। इस दौरान ट्रैफिक एसपी के साथ ट्रैफिक द्वितीय प्रभारी राजपाल सिंह

91124840 500419590838333 2632711478095904768 n

रावत,सीपीयू सब इंस्पेक्टर संजीव त्यागी व अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौजूद रहे। गौर करे कि लॉकडाउन के चलते दून पुलिस द्वारा अपने स्तर पर हर दिन गरीब लोगों को जरूरत के चलते खाना खिलाये जाने से लेकर सुरक्षा की दृष्टि से चलते मास्क वितरीत किये जा रहे है।एसपी सिटी श्वेता चौबे द्वारा भी आज सुबह गरीब लोगों को घंटाघर में खाने की पैकेट सहित मास्क दिए गए।

91197164 210797613591631 7283922710453813248 n

Check Also

राज्यपाल ने शिमला में हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों से औद्यानिकी (बागवानी) और आपदा प्रबंधन के विभिन्न प्रयासों की जानकारी ली

देहरादून (संवाददाता) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शिमला में हिमाचल प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *