B. of Journalism
M.A, English & Hindi
सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित-
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
Mob.9528727656
जिस पल हर तीसरा दिल केवल माँ भारती का हो जाएगा
उसी पल देश की माटी से जिहाद का ज़र्रा-ज़र्रा मिट जाएगा।
राहुल की रियासत अमेठी का मिजाज पलट देंगी स्मृति!
(1)
दीदी स्मृति ईरानी
हिम्मत तेरी सबने मानी
पलट दे इस बार कहानी
जज़्बा तेरा है तूफानी
बन कर रह गई अमेठी एक निशानी
राहुल परिवार की रियासत अभिमानी
रियासत की सियासत खत्म कर दो दीदी रानी
माँ सरस्वती की विराजती है तुम्हारे मुँह में बानी
चुनाव तो है आनी-जानी
पर देश को अब सच्चाई है बतलानी
अमेठी के लोगों का एकतरफा प्यार है हैरानी
ईद के चाँद राहुल बाबा की जनता क्यों रहे ‘‘दीवानी’’
हे मेहनत और लगन की परवानी
राहुल परिवार को है जमीन दिखानी
अब तो सर के ऊपर बह रहा है पानी।
(2)
बहुत हुआ दीदी स्मृति जी
ईद के चाँदों को सबक सिखाना है
देश की सेनाओं का अपमान करने वालों को
रक्षा वैज्ञानिकों के हौंसले पस्त करने वालों को
अमेठी और राय बरेली को रियासत समझने वालों को
राजा-रजवाड़े की सोच पालने वालों को
आईना हमें दिखाना है
चौकीदारी का पाठ पढ़ाना है
इनकी मीठी बातों की चक्की पर ताला लगाना है।
(3)
जो डरते रहे फैसले लेने से
देश की सुरक्षा को करते रहे कमजोर बुझदिली से
देश के अरमानों का करते रहे खून दरियादिली से
बिगड़ैल पड़ोसियों के जज़्बातों का करते रहे खयाल अदब से
ऐसे लोगों से हमें और हमारे देश को है खतरा
इन्हे घेर लो इनके ही गढ़ में
इनकी असलियत खोल दो इस चुनाव के रण में
कृपया, लोगों को समझाओ
एकतरफा भावनाओं से इनका पिंड छुड़ाओ
प्रिंस के कुटुम्ब को कड़वे सच का स्वाद चखाओ
दीदी स्मृति प्लीज इतिहास बनाओ
स्वस्थ लोकतंत्र का पाढ़ पढ़ाओ।
(4)
सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जिकल स्ट्राइक कहने वाले
सेना की वीरता को छलनी करने वाले
सैटेलाइट स्ट्राइक पर तंज कसने वाले
बालाकोट स्ट्राइक पर तिलमिला उठने वाले
श्री राम को कोरी-कल्पना मानने वाले
संन्यासी मोदी जैसे चौकीदार को ‘‘चोर’’ पुकारने वाले
भरत जैसे योगी की पल-पल खिल्ली उड़ाने वाले
संघर्ष और मेहनत से अनजान ये ‘‘गिरगिट’’ की खाल वाले
बहनी ये हैं सचमुच दिल के काले
सत्ता के लोभी रावण बुद्धि वाले
इनके किले पर अचूक स्ट्राइक का ‘‘तू माई’’ मन बना ले।
जय भारत जय जवान जय किसान