Breaking News
gfg

अफसर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

gfg

हरिद्वार (नेशनल वार्ता ब्यूरो) । स्वीडन की एक महिला ने ऊर्जा निगम टिहरी के ईई पर शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने इसकी शिकायत एसएसपी टिहरी से की है। एसपीसी ने मामले की जांच की सीओ की दे दी है। स्वीडन की महिला का कहना है कि उसकी मां और बहन हरिद्वार में रहती है। वह भी स्वीडन से वहां आती रहती थी। उनके घर के पास ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने को लेकर महिला की मुलाकात 2015 में ऊर्जा निगम दफ्तर सिडकुल में तैनात ईई राकेश कुमार से हुई, जो वर्तमान में ऊर्जा निगम टिहरी में ईई के पद पर तैनात है। महिला का आरोप है कि हरिद्वार में ईई ने उससे दोस्ती की। शादी का झांसा देकर दो साल तक उसका यौन शोषण किया। उसे कई बार घुमाने भी ले गया। महिला जब भी ईई से शादी करने की बात करती तो वह टालते रहते थे। कुछ समय बाद महिला को ऊर्जा निगम कार्यालय से पता चला कि ईई की पत्नी और तीन बच्चे हरिद्वार में ही रहते हैं। जबकि यह बात ईई ने उसे नहीं बता रखी थी। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व ईई ने ऊर्जा निगम दफ्तर नई टिहरी में भी उसके साथ मारपीट की है। पीडि़त महिला ने इसकी शिकायत एसएसपी टिहरी से की है। एसएसपी ने सीओ हीरा सिंह रौथाण को मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं। उधर, ईई राकेश कुमार का कहना है कि मैं महिला को हरिद्वार से जानता हूं। वह सरकारी काम के लिए ऑफिस में आई थी। उनपर यौन शोषण और मारपीट का जो आरोप लगाया गया है वह निराधार है।

Check Also

सीएम धामी ने “नंदागौरा महोत्सव“ के अंतर्गत आयोजित रोड शो में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद चमोली के गौचर में “नंदागौरा महोत्सव“ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *