Breaking News
2222

विद्यालय में घुसा सात फीट लंबा साँप , वन कर्मियों ने पकड़ कर जंगल में छोड़ा

2222

देहरादून /ऋषिकेश (दीपक राणा)  ढलवाला राजीव ग्राम उच्च माध्यमिक स्कूल में सोमवार को एक विशालकाय रेड स्नेक प्रजाति का सांप घुस गया सांप को देख यहां अध्यापकों में अफरा तफरी मत गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा और उसे भद्रकाली के जंगलों में छोड़ा, सोमवार सुबह को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तैनात महिला चपरासी यहां ताले खोलने लगी इस दौरान उसकी नजर प्राचार्य के कमरे में घुस रहे सांप पर पड़ी जिसे देख महिला घबराई और बाहर की तरफ भागी, इस दौरान साँप प्राचार्य के कमरे के दरवाजे के नीचे फंस गया। कुछ ही देर में यहां सांप को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। इस बीच कई बच्चे का ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए स्कूल भी पहुंचे। यहां काफी भीड़ एकत्रित हो गई। तत्काल वन विभाग में सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के दो कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा, रेंज अधिकारी स्पर्श काला ने बताया कि सांप रेट इस्नेक प्रजाति का है, जिसकी लंबाई करीब 7 फीट है। बताया कि सांप को बोरे में बंद कर भद्रकाली के जंगल में छोड़ दिया गया है।

Check Also

धामी सरकार का अल्टीमेटम : मरीजों की जिंदगी से नहीं होगा खिलवाड़, रैफर प्रक्रिया होगी जवाबदेह

– स्वास्थ्य सचिव ने दिए निर्देश– रैफरल पर सीएमओ -सीएमएस की काउंटर साइन अनिवार्य, एसओपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *