Breaking News
toilet clean

छात्राओं से कराया जाता है स्कूल का शौचालय साफ

toilet clean

हरिद्वार (संवाददाता)। मेयर अनिता शर्मा ने आनंदमयी सेवा सदन म्युनिसिपल महिला इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल के शौचालयों में सीवर उफन रहा था। स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया कि नगर आयुक्त को कई बार इस विषय में पत्र लिखा गया। लेकिन निगम प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। मेयर को आनंदमयी सेवा सदन म्युनिसिपल महिला इंटर कॉलेज में छात्राओं से शौचालय साफ करने की शिकायत मिली थी। शुक्रवार को मेयर अनिता शर्मा ने भोलागिरी रोड स्थित स्कूल का निरीक्षण के लिए पहुंचे। मेयर जब स्कूल के सार्वजनिक शौचालय में पहुंची तो हैरान हो गई। शौचालय में सीवर लैट्रिन सीट से उफन कर बाहर आ रहा था। शौचालय में दुर्गंध के चलते सांस लेना भी मुश्किल था। मेयर गंदगी को पर कड़ी नाराजगी जताई। प्रधानाचार्य कमलेश चौहान ने कहा कि सीवर कई दिनों से उफन रहा है। उन्होंने बताया कि समस्या को लेकर लेकर कई बार नगर निगम प्रशासन को लिखित सूचना दे चुकी हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेयर ने फोन पर प्रधानाचार्य की नगर आयुक्त से बात कराई। नगर आयुक्त ने शौचालय की मरम्मत के लिए एस्टीमेट भेजने के लिए कहा। वहीं सीवर ओवरफ्लो को लेकर संबधित विभाग को नोटिस भेजने की बात भी कही। मेयर ने नगर आयुक्त को मौक पर बुलाया। लेकिन वे नहीं आए। इसके बाद मेयर ने जलसंस्थान अनुरक्षण इकाई के अधिकारियों को फोन किया। करीब आधे घंटे बाद विभाग के जेई और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। कर्मचारियों ने चोक सीवर लाइन को खोल दिया। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि अगर शौचालयों और सीवर लाइन की मरम्मत नहीं की गई तो वे स्कूल के बाहर धरने पर बैठेंगी। इस दौरान पूर्व विधायक अम्बरीश कुमार, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, जेपी सिंह, गौरव शर्मा, देवेश गौतम, सुनील माहेश्वरी, दिपाली त्यागी आदि मौजूद रहे।

Check Also

आज उत्तराखंड युवाओं की ऊर्जा से जगमगा रहा है: पीएम

देहरादून(सू वि)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *