बच्चे को प्री स्कूलिंग के लिए तैयार करना पेरेंट्स के खासा मुश्किल हो सकता है. बच्चा अगर डे-केयर में जा चुका हो तो भी प्री स्कूलिंग की तैयारियां जरूरी हैं. बच्चे के लिए लर्निंग किसी किस्म का काम न होकर सिर्फ फन रहे, इसके लिए हम आपको सुझा रहे हैं कुछ तरीके. बच्चे के लिए स्कूल का पहला दिन एक बड़े सेलीब्रेशन के रूप में मनाएं. उसकी फोटो खींचे, उसके मनपसंद कपड़े पहनाएं, शाम को घुमाने का प्रॉमिस करें. बच्चे को लेकर स्कूल जाएं और उसकी टीचर के साथ वक्त बिताएं. बच्चे को सबसे मिलने दें. टीचर से भी उसकी पसंद-नापसंद, मजबूती-कमजोरियों का जिक्र करें. अलग होने की प्रैक्टिस करवाएं. बच्चे को कुछ घंटों के लिए खुद से अलग किसी सेफ़ जगह पर छोड़ें. इससे वो दूर रहने का आदी होगा. अगर बच्चा ज्यादा देर के लिए स्कूल में रहने वाला है तो कई वराइटी के फूड बॉक्स तैयार करें. ये उसकी पसंद के होने के साथ हेल्दी भी हों. अपना गुडबाय छोटा रखें. स्कूल में छोडऩे पर बच्चा आपके जाने पर चाहे जितना रोए, आप मुड़कर न देखें. इससे वो जल्दी सैटल हो सकेगा…
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …