उत्तरकाशी (संवाददाता)। भटवाड़ ब्लाक के संकुल संसाधन केन्द्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय साल्ड में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर छात्रों एवं ग्रामीणों को जागरूक किया गया। भटवाडी ब्लाक के उपशिक्षा अधिकारी हेमलता गौड उनियाल की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा लोक गायन, कविता, नाटक एवं भाषणों के माध्यम से बेटियों के महत्व के बारे में बताया तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। वहीं इस मौके पर समाज में बेटियों के सम्मान, रक्षा सहित उचित शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इस मौके पर वक्ताओं ने बेटियों की रक्षा को लेकर सभी को आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन अब्बल सिंह पंवार ने किया। मौके पर सत्य प्रसाद नौटियाल, राजेश राणा, जयवीर सिंह राणा, शरत सिंह महर, रामलाल शाह, भगवान सिंह पंवार, राजाराम नौटियाल, विक्रम सिंह चौहान, शंभू सिंह नेगी सहित शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …