फिल्म ऐक्ट्रेस सारा अली खान अपनी ऐक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस के लिए जानी भी जाती हैं। आए दिन वह वर्कआउट के विडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसके साथ ही अक्सर सारा अली खान जिम के बाहर स्पॉट होती हैं। ऐक्ट्रेस ने एक बार फिर वर्कआउट का विडियो शेयर किया है।
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ट्रेनर नम्रता पुरोहित के साथ वर्कआउट करने का विडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, अपनी बॉडी का खयाल रखें। यह आपको जीवित रखता है। मुझे अपनी बॉडी से प्यार करना सिखाने के लिए नम्रता पुरोहित का धन्यवाद। वहीं, नम्रता पुरोहित ने यह विडियो शेयर किया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान इम्तियाज अली की फिल्म आजकल में दिखाई देंगी। फिल्म उनके साथ कार्तिक आर्यन होंगे। वहीं इसके बाद वह वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर 1 में भी दिखाई देंगी।
Check Also
Betandyou APK İndir Guvenli Yontemler
Betandyou APK İndir Guvenli Yontemler