ऋ षिकेष (संवाददाता)। मसूरी कांड की 25वीं बरसी पर राज्य आंदोलनकारियों ने शहीदों को याद किया। वक्ताओं ने राज्य आंदोलन के बारे में बताया और मौजूदा दौर में प्रदेश में राज्य आंदोलनकारियों को सम्मान नहीं मिलने पर चिंता भी जताई। सोमवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति व राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में हरिद्वार मार्ग स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मसूरी कांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देकर याद किया। समिति के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि पृथक राज्य निर्माण के लिए जिन लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया, उनको वह सम्मान नहीं मिल पाया, जिसके वह हकदार थे। सरकार अभी तक शहीद राज्य आंदोलनकारियों के दोषियों को सजा नहीं दिलवा पाई है। मौके पर डीएस गुसाईं, विक्रम भंडारी, बलवीर नेगी, संजय शास्त्री, रुकम पोखरियाल, गंभीर मेवाड़, कर्मचंद, राकेश मियां, पीपी जायसवाल, विशंबर दत्त डोभाल, रामेश्वरी चौहान, मनीषा वर्मा, पूर्णिमा बडोनी, रमा उनियाल, शकुंतला सिंह, चैता कंडवाल, कमला गैरोला, यशोदा चमोली, शीला भंडारी, संजय डोभाल, राकेश सेमवाल, जयंति नेगी, माहेश्वरी, रोशनी सिंह, सुरेखा सिंह, कमला रौतेला, रणजीत सिंह वर्मा, रोशनी रौतेला, सीमा खुराना आदि उपस्थित थे। यूकेडी ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया यूकेडी कार्यकर्ताओं ने वीरभद्र स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें खटीमा व मंसूरी कांड के शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों में केडी जोशी, जितार सिंह बिष्ट, वीसी रावत, एनएस असवाल, आनंद सिंह तडिय़ाल, एमएस शाही आदि उपस्थित थे। वहीं यूकेडी आईडीपीएल शाखा कार्यकर्ताओं ने भी मसूरी कांड के 25वीं साल पूर्ण होने पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि देने वालों में युद्धवीर सिंह चौहान, गुलाब सिंह रावत, बीसी रावत, रामेश्वरी चौहान, कमला गैरोला, कांता देवी, लक्ष्मी कठैत, सरोजनी रावत आदि शामिल थे।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …